दिल्लीः लोकप्रिय मीडिया प्लेइंग सॉफ्टवेयर VLC Media Player पर से सरकार ने बैन हटा लिया है। इसके बाद इसे डाउनलोड करने का विकल्प एक बार फिर यूजर्स को मिलने लगा है। आपको बता दें कि यह मल्टीमीडिया प्लेयर इस साल की पहली छमाही में इलेक्ट्रॉनिकी और IT मंत्रालय की ओर से बैन किया गया था। इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन (IFF) ने बताया है कि अब यह बैन हटा लिया गया है।

आईएफएफ बताया है कि कंपनी को भारत में लगे बैन के बाद कानूनी मदद दी है। अब यूजर्स VideoLan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर VLC Media Player का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट को बीते दिनों ब्लॉक कर दिया गया था और प्लेयर्स उनके डिवाइसेज में इंस्टॉल मीडिया प्लेयर भी लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट नहीं कर पा रहे थे।

 आपको बता दें कि सरकार की ओर से लगाए गए बैन के बाद यूजर्स वीडियोLAN की वेबसाइट ऐक्सेस नहीं कर पा रहे थे। वेबसाइट पर जाने पर यूजर्स को नोटिस दिखाया जा रहा था जिसमें लिखा था, ‘वेबसाइट को इलेक्ट्रॉनिकी एवं IT मंत्रालय की ओर से IT ऐक्ट, 2000 के तहत ब्लॉक किया गया है। हालांकि सरकार ने इस बैन से जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की थी और ना ही ऐसा करने की वजह बताई थी।

वीडियोLAN की ओर से अक्टूबर में मंत्रालय को एक लीगल नोटिस भेजा गया था, जिसमें यह बैन लगाने की वजह पूछी गई थी। नोटिस में कहा गया था कि अगर सरकार यह बैन लगाने की पूरी वजह नहीं बताती तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोप था कि सरकार ने बिना किसी ठोस वजह के इस मीडिया प्लेयर पर प्रतिबंध लगा दिया है।

आपको बता दें कि साल 2021 में सबसे पहले रिलीज किया गया VLC मीडिया प्लेयर एक फ्री और ओपेन-सोर्स क्रॉस-प्लेटफॉर्म मीडिया प्लेयर सॉफ्टवेयर और स्ट्रीमिंग मीडिया सर्वर है, जिसे वीडियोLAN प्रोजेक्ट ने तैयार किया है। इसकी मदद से वीडियो फॉरमेट भी बदले जा सकते हैं। हालांकि, इस साल की शुरुआत में आरोप लगे थे कि चाइनीज हैकर्स VLC मीडिया प्लेयर की मदद से यूजर्स की जासूसी कर रहे हैं और यूजर्स को चेतावनी दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here