विदेश डेस्क

दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना से दुनियाभर में अब तक 62.67 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 3.76 लाख लोग काल के गाल में समा चुके हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में अब तक 62.67 लोग इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित हुए हैं तथा 3.76 लाख लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले और ब्राजील दूसरे तथा रूस तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौत के आंकड़ों के हिसाब से अमेरिका पहले, ब्रिटेन दूसरे और इटली तीसरे क्रम पर है।विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना की महामारी से अब तक 18.12 लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा 1.06 लाख लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 5.27 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 29,937 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 4.15 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 4849 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में भी इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 2.78 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 39127 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक इसके कारण 33,475 लोगों की मौत हुई है और 2.34 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन में अब तक 2.40 लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए है जबकि 27,127 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी इस जानलेवा विषाणु के कारण स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 1.90 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 28,836 लाेगों की मौत हो चुकी है। वहीं जर्मनी में कोरोना वायरस से 1.84 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 8,555 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा भारत और तुर्की सहित दुनिया के सभी देशों में यह जानलेवा विषाणु काफी तेजी से पैर पसार रहा है। भारत इस महामारी से प्रभावित होने के मामले में दुनियाभर में सातवें नंबर पर पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here