स्पोर्ट्स डेस्कः आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने गुरुवार को नीदरलैंड्स को 56 रन से करारी मात दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया अब सुपर-12 के ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गई है। भारत के दो मैचों से चार अंक हो गए हैं और उसके नेट रन रेट में भी जबरदस्त उछाल आया है। भारत का नेट रन रेट अब +1.425 का हो गया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल की अपनी राह और ज्यादा आसान कर लिया है। ग्रुप-2 से टेबल की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। अब भारत को अपना अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। अगर टीम इंडिया  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीतती है तो फिर वह सेमीफाइनल के लिए लगभग क्वालीफाई कर लेगी।

वहीं, साउथ अफ्रीका तीन अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। टेंबा बावुमा की अगुवाई वाली टीम ने गुरुवार को बांग्लादेश पर 104 रनों से जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका का जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा था,  लेकिन अब अपने दूसरे मैच में धमाकेदार जीत के बाद साउथ अफ्रीका को प्वाइंट्स टेबल फायदा हुआ है। अफ्रीकी टीम तीन अंकों के साथ दूसरे नंबर पर नंबर पर खिसक गई है। टीम का नेट रन रेट अब +5.200 का है।

बात ग्रुप की अन्य 4 टीमें की करें तो बांग्लादेश की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले टॉप पर थी, मगर शर्मनाक हार के बाद टीम तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। बांग्लादेश का नेट रन रेट -2.375 का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here