इंटरटेनमेंट डेस्क

मुंबईः बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कम्पोजर वाजिद खान का 31 मई की देर रात मुंबई में निधन हो गया। वह 42 साल के थे। वाजिद लंबे समय से किडनी, हृदय और गलें की समस्या से जूझ रहे थे।

फिल्मी दुनाया में साजिद-वाजिद की जोड़ी से पॉपुलर हुए वाजिद की अचानक तबीयत बिड़ने पर रविवार की रात कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल लाया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया था। वाजिद के निधन से बॉलीवुड में शोह की लहर दौड़ पड़ी है। कई सेलेब्स ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है। उधर, सोशल मीडिया पर वाजिद की मौत का कारण कोरोना संक्रमण बताया जा रहा है। इस खबर को कन्फर्म करते हुए एक्टर और वाजिद के बचपन के दोस्त रणवीर शौरी ने लिखा कि मैं अपने बचपन के दोस्त की खबर सुनकर दुखी हूं। वाजिद ने कोविड-19 के आगे घुटने टेक दिए। मैं सदमे में हूं। वाजिद मेरे भाई तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए हग्स भेज रहा हूं। ये बहुत दुखद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here