लखनऊ: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। भारत 9 रन से मैच हार गया। आपको बता दें कि बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई, जिससे इसे 40-40 ओवर का कर दिया गया था। टॉस गंवाकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। वहीं, 250 रन के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही। हालांकि संजू सैमसन अंत तक जरूर खड़े रहे, लेकिन आखिरी ओवर में जरूरी 31 रन नहीं बना पाए। वह 63 गेंद में 83 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रेयस अय्यर ने भी 37 गेंद में 50 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका की ओर से हेनरिच क्लासेन (नाबाद 74) और डेविड मिलर (नाबाद 75) के अर्धशतकों की बदौलत साउथ अफ्रीका को यह जीत मिलीा। मिलर और क्लासेन ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 139 रन की भागीदारी निभाई। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने भी धमदार खेल का प्रदर्शन किया। एनगिडी ने 8 ओवर में 52 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके। रबाडा ने इतने ही ओवर में 36 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने दो जबकि वनडे में पदार्पण करने वाले रवि बिश्नोई के अलावा कुलदीप यादव को एक एक विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here