संवाददाताः प्रखर प्रहरी

नारनौलः हरियाणा के नारनौल में हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री सनातन धर्म सभा (रजि.) की ओर से दशहरा के मौके पर धूमधाम से रावण दहन का आयोजन किया जाएगा। रावण दहन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान धर्मचंद छाबड़ा और एसडी एजुकेशन बोर्ड के प्रधान गोविंद भारद्वाज ने बताया कि भगवान श्रीरामजी की शोभायात्रा श्री सनातन धर्म सभा भवन, एएसडी स्कूल, पुल बाजार के प्रांगण से चलकर बजाजा बाजार होते हुए पहले भगवान श्रीसूर्यनारायण मंदिर के लिए निकलेगी। इसके बाद विधिवत भगवान श्रीसूर्यनारायण जी के डोले को साथ लेकर शोभायात्रा बजाजा बाजार होते हुए मानक चौक, आज़ाद चौक, श्री गौड़ ब्राह्मण सभा, मोहल्ला चौधरियान, महता चौक होते हुए पुरानी मंडी के रास्ते जल महल के पीछे नई अनाज मंडी पहुंचेगी।

छाबड़ा ने बताया कि इस बार जयपुर के कारीगरों द्वारा निर्मित 65 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया जाएगा। जिसमें जयपुर की विशेष आतिशबाजी देखने को मिलेगी। दशहरा मैदान को अलवर की मशहूर लाइटिंग द्वारा सजाया जाएगा।
श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान धर्म चंद छाबड़ा और एसडी एजुकेशन बोर्ड के प्रधान गोविंद भारद्वाज ने दशहरा पर्व पर रावण दहन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दशहरा के विजय जुलूस में शामिल भगवान श्रीराम की सवारी, रावण की सेना एवं दशहरा मैदान में होने वाले राम-रावण युद्ध का मंचन श्री धार्मिक रामलीला ट्रस्ट (रजि.) चांदूवाड़ा के कलाकारों द्वारा रामलीला ट्रस्ट के संरक्षक सत्यनारायण हरित तथा शंभू दयाल गर्ग की देखरेख में किया जाएगा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव, जिला उपायुक्त  जे.के. आभीर, एसडीएम मनोज कुमार, नगर परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती कमलेश सैनी, उप प्रधान श्री संजीव यादव, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सत्यव्रत शास्त्री, भाजपा के प्रदेश मंत्री मनीष मित्तल, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जेजेपी के जिला अध्यक्ष तेज प्रकाश यादव, नगर परिषद नारनौल की पूर्व चेयरपर्सन भारती सैनी, प्रमुख समाज सेवी संजय सैनी तथा नगर परिषद नारनौल के सभी नगर पार्षद उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here