दिल्ली डेस्क

दिल्लीः एनआईए (NIA) यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी  और ईडी (ED) यानी प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर छापेमारी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये छापे दिल्ली, असम और कर्नाटक समेत 8 राज्यों में डाले गए हैं। प्राप्त रिपोर्ट्स के मुताबिक एनआईए ने मंगलवार सुबह पीएफआई के करीब 170 सदस्यों को हिरासत में लिया। आपको बता दें कि एनआईए और ईडी ने हाल ही में 13 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापे मारकर 106 सदस्यों को गिरफ्तार किया था।

प्राप्त रिपोर्ट के एनआईए ने ये कार्रवाई हिंसक प्रदर्शनों की योजना से जुड़े इनपुट मिलने के बाद की है। शीर्ष खुफिया सूत्रों ने जानकारी दी है कि सुबह 6 बजे तक 7 राज्यों में 200 ठिकानों पर रेड कर 170 से ज्यादा कैडर्स को हिरासत में ले लिया गया।

पीएफआई के कार्यकर्ता सरकारी एजेंसियों, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक के नेताओं और संगठन को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  नई दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में अपने वरिष्ठ नेताओं को रखे जाने के बाद पीएफआई कार्यकर्ता नाराज हैं।

पीएफआई ने सरकार के खिलाफ हिंसक जवाबी कार्रवाई का फैसला किया है। खबर है कि पीएफआई ने ‘बयाथीस’ का रास्ता चुना है। यह अरबी शब्द है जिसका मतलब ‘मौत का सौदागर’ या ‘फिदायीन’ होता है, जो अपने आमिर के लिए मरने या मारने की कसम खाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here