चंडीगढ़ः पंजाब में मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (CU) में छात्रों का धरना रात 1.30 बजे खत्म हो गया है। छात्र विश्वविद्यालय की 60 से ज्यादा छात्राओं के नहाते हुए वीडियो वायरल होने को लेकर धरने पर बैठे थे। रोपड़ रेंज के डीआईजी (DIG) गुरप्रीत भुल्लर और मोहाली के डीसी (DC) अमित तलवार ने भरोसा दिया कि छात्रों की सभी मांगे मानी जाएंगी। इसके बाद छात्रों ने धरना खत्म कर दिया। वहीं, यूनिवर्सिटी में अब 24 सितंबर तक नॉन टीचिंग डे घोषित कर दिया गया है। इस मामले से सहमी लड़कियों ने हॉस्टल खाली करने शुरू कर दिए हैं। उनके माता-पिता सुबह ही बेटियों को लेने पहुंच गए।

उधर, हिमाचल पुलिस ने इस मामले में आरोपी दो युवकों को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। इनमें लड़की ने जिस युवक की तस्वीर दिखाई थी, उसे शिमला के ढली से पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों का नाम रंकज वर्मा और सन्नी मेहता है। इससे पहले पंजाब पुलिस ने वीडियो बनाने वाली लड़की को गिरफ्तार किया था। लड़की भी शिमला के रोहड़ू की रहने वाली है। वह लड़कों को बहुत पहले से जानती है।

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने देर शाम दोनों युवक पंजाब पुलिस को सुपुर्द कर दिए गए। सन्नी (23 साल) एक बेकरी में, तो रंकज (31 साल) ट्रेवल एजेंसी में काम करता है। रंकज मूल रूप से ठियोग के संधू क्षेत्र का है। इनसे अब वीडियो मंगवाने और उसे वायरल करने के मकसद के बारे में पूछताछ होगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रों ने पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन से शनिवार रात हुए मामले की पारदर्शी जांच, शनिवार को हुए लाठीचार्ज की जांच, अस्पताल में भर्ती स्टूडेंट्स को मुआवजा देने, गर्ल्स हॉस्टल का टाइम 8:30 से बढ़ाकर 9:30 बजे तक करने और हॉस्टल के सभी वॉर्डन को बदलने की मांग रखी है।

सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से स्टूडेंट्स को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। स्टूडेंट्स को शांत करने के लिए एंबुलेंस में अस्पताल भेजी गई स्टूडेंट को मौके पर लाया गया। हालांकि उसने अपना मुंह ढंक रखा था। दावा किया गया था कि घटना के बाद युवती ने सुसाइड करने की कोशिश की थी, लेकिन प्रशासन ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है।

आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने रविवार को प्रदर्शन कर रही लड़कियों को रोकने के लिए टैगोर हॉस्टल के गेट पर ताला लगा दिया था। इसके बाद भी लड़कियां 10 फीट ऊंचा लोहे का गेट फांदकर प्रदर्शन में शामिल होने गईं। उन्होंने ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ के नारे लगाए। कई स्टूडेंट्स ने काले कपड़े पहनकर विरोध जताया। इससे पहले शनिवार देर रात भी स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी में भारी हंगामा किया था।

इधर, स्टूडेंट्स के वॉट्सऐप ग्रुप पर एक मैसेजे भी सर्कुलेट हो रहा है। इसमें लिखा गया है- कहीं से पता चला है कि देर रात तक मीडिया के चले जाने के बाद पुलिस छात्रों पर लाठीचार्ज कर सकती है। सभी अपना ध्यान रखें और ये मैसेज सबको शेयर कर दें, ताकि किसी को कोई नुकसान न हो।

वहीं,   पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के समर्थन में कैंपस पहुंच गए हैं। ऐसे में यहां बवाल बढ़ने की आशंका है। यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

मोहाली के एसएसपी विवेकशील सोनी और रोपड़ रेंज के डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर रविवार सुबह मामले की जांच के लिए सीयू कैंपस पहुंचे। सीयू मैनेजमेंट के साथ-साथ इन दोनों अफसरों ने दावा किया कि किसी छात्रा का कोई वीडियो वायरल नहीं हुआ और स्टूडेंट्स को गलतफहमी हो गई थी। इसी बात से यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भड़क उठे।

प्रदर्शनकारी छात्राओं के अनुसार, आरोपी लड़की खुद मान चुकी है कि उसने हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के वीडियो बनाकर अपने दोस्त को भेजे, लेकिन पंजाब पुलिस कह रही है कि लड़की ने सिर्फ अपना वीडियो बनाया। इसके अलावा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुछ अधिकारियों ने लड़कियों के कपड़ों को लेकर भी कमेंट किए। इससे उनमें नाराजगी है।

इस बीच पुलिस कह रही है कि आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना वीडियो बॉयफ्रेंड को भेजा। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि लड़की ने कई आपत्तिजनक वीडियो भेजे। केजरीवाल ने इस मामले में कड़े एक्शन का आश्वासन भी दिया। आपको बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

इससे पहले शनिवार देर रात चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कैंपस में लड़कियों ने भारी हंगामा किया। उनका आरोप था कि उनके साथ पढ़ने वाली एक लड़की ने 60 से ज्यादा लड़कियों के नहाने के वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को भेज दिए, जिसने उन्हें इंटरनेट पर वायरल कर दिया।
हंगामे के दौरान खबर आई कि 8 छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की और इनमें से एक की हालत नाजुक है। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रबंधन और पुलिस ने इससे इनकार किया। वीडियो बनाने वाली छात्रा से हॉस्टल में लड़कियों ने ही पूछताछ की। इसका भी एक वीडियो सामने आया है। इसमें आरोपी छात्रा का कहना है कि उसने ये वीडियो दबाव में बनाए। ज्यादा सवाल किए जाने पर वह अपने मोबाइल फोन में एक लड़के का फोटो दिखाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here