दिल्लीः मौजूदा समय में दुनियाभर में शराब पीना एक स्टेटस सिंबल बन गया। बात भारत में होने वाली शादियों की करें, तो आजकल इसे अब शादी और अन्य समारोह में परोसा जाने लगा है। सीधे शब्दों में कहें, तो आजकल किसी भी समारोह को शराब के बिना अधूरा माना जाता है। वैसे तो कई लोग शराब सिर्फ नशा करने के लिए पीते हैं, लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी शराब भी हैं, जिन्हें लोग खरीदने के लिए सिर्फ सपने ही देख सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही शराब के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगे। तो विभिन्न ब्रांड के बेशकीमती शराब के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए।

एक बोतल की कीमत में मिल सकती है ऑडी कार: दुनिया की सबसे महंगी शराब रेड वाइन (Red Wine) में पेनफोल्ड्स एम्पूल (Penfolds Ampoule) का नाम शुमार है। इस रेड वाइन की बोतल पेन के आकार की होती है और बताया जाता है कि इसकी एक बोतल की कीमत (Red Wine Price) 1 करोड़ 20 लाख रुपये के लगभग है। ऐसे में शराब की बोतल एक ऑडी कार को टक्कर दे रही है।

एक बोलत की कीमत में खरीद सकते हैं एक फ्लैट: दुनिया की सबसे महंगी शराब में सूची में इसेंसिया 2008 डिसेंटर नाम की वाइन है। इसे हंगरी की वाइन कंपनी रॉयल टोकाजी ने बनाया है। कंपनी के अनुसार इस शराब की सिर्फ 20 बोतलें ही तैयार की गई हैं; और साल 2020 तक इनमें से भी 11 बिक चुकी हैं। इस शराब की एक बोतल की कीमत 28.41 लाख रुपये है।

इस वाइन की खास बात यह है कि इसके एक्सपायरी डेट 78 साल बाद की है, मतलब कि कोई भी व्यक्ति इस वाइन को साल 2300 तक पी सकता है। कंपनी ने शराब को साल 2008 में तैयार किया था, जिसे कई सालों के बाद बोतल में पैक किया गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के जनरल मैनेजर जोल्टन कोवाक्स ने बताया था कि इसेंसिया 2008 वाइन तैयार होने के आठ साल बाद बोतल में पैक होने के लिए सही मानी जाती है।

इस शराब की बोतलें भी बेहद खास डिजाइन से तैयार किया गया है। हर एक बोतल को एक चमकदार काले रंग के बॉक्स में रखा गया है, जिसमें एक स्विच लगा होता है। इसकी एक खासियत यह भी है कि एक बोतल दूसरे बोतल से बिल्कुल मैच नहीं करती, मतलब कि सबके पास अपनी यूनिक बोतल होंगी। कंपनी ने इन बोतलों को साल 2019 में लांच किया था।

20 किलो अंगूर की खपत: कंपनी के मुताबिक इस वाइन को खास मौसम में ही बनाया जाता है। वाइन की एक बोतल बनाने के लिए करीब 20 किलोग्राम अंगूर की जरूरत होती है। चूंकि कंपनी के मुताबिक एक छोटी चम्मच के बराबर मात्रा में इसे बनाने में करीब एक किलोग्राम पके हुए अंगूर का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा इसमें अधिकतम चार फीसदी ही अल्कोहल हो सकता है, जो अन्य वाइन के मुकाबले ज्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here