भुवनेश्वरः ओडिशा के कटक के अस्पताल में पद्मश्री कमला पुजारी से जबरन डांस करवाने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि 21 अगस्त को किडनी की समस्या के चलते को पद्मश्री कमला पुजारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अब हॉस्पिटल में उनसे जबरन डांस करवाने का वीडियो सामने आया है। इस पर कमला पुजारी का रिएक्शन भी सामने आया है। इस मामले में पद्मश्री कमला पुजारी ने कहा है कि उनके बार-बार मना करने के बावजूद, ममता बेहरा नाम की एक सामाजिक कार्यकर्ता ने उनसे जबरन डांस करवाया।

पद्मश्री कमला ने कहा,  “मैं वहां डांस नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे जबरन ऐसा करने के लिए मजबूर किया। मेरे बार-बार इनकार करने के बावजूद, उसने (ममता बेहरा नाम की एक सामाजिक कार्यकर्ता) ने मेरी एक भी नहीं सुनी। बल्कि बीमार होने पर भी मुझे नाचना पड़ा था। नतीजतन, मैं थक गई और मेरी हालत बिगड़ गई।”

वहीं इस मामले की जांच के लिए एससीबी (SCB) अस्पताल के चिकित्सा विभाग के प्रमुख प्रो. जयंत पांडा की अध्यक्षता में जांच पैनल बनाया गया है। इसमें प्रशासनिक अधिकारी अविनाश राउत और प्रोफेसर बीके बेहरा सदस्य हैं। समिति का कहना है कि वे हॉस्पिटल की नर्सों, वॉर्ड बॉयज और सामाजिक कार्यकर्ता को पूछताछ के लिए कोरापुट से बुलाएंगे। जांच के बाद अस्पताल अधीक्षक को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

आपको बता दें कि पुजारी को पांच दिनों तक इलाज के बाद सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

हालांकि हॉस्पिटल के अधिकारियों ने अपनी सफाई में कहा कि पुजारी को ICU में नहीं बल्कि एक स्पेशल केबिन में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के रजिस्ट्रार डॉ. अविनाश राउत ने कह, “जो महिला पुजारी से डांस करवा रही थी, वह भी केबिन में उससे मिलने आती थी। पुजारी के अटैंडर राजीव हियाल ने भी कहा कि वह बेहरा को नहीं जानते।”

वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद ममता ने अपनी सफाई में कहा कि इसके पीछे उनका कोई बुरा इरादा नहीं था। वे केवल पुजारी के आलस्य को दूर करना चाहती थीं।

उधर, ओडिशा में कोरापुट के परजा आदिवासी समुदाय ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने आने वाले दिनों में ममता के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here