दिल्लीः देश में  जुलाई 2022 में कोयला, इस्पात और बिजली जैसे आठ प्रमुख उद्योगों की उत्पादन वृद्धि दर घटकर सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत रही।  जून 2022 में इन उद्योगों की वृद्धि दर  13.2 प्रतिशत थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जुलाई में कोयले, रिफाइनरी उत्पादों, उर्वरकों, इस्पात, बिजली और सीमेंट उद्योगों के उत्पादन में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में वृद्धि हुई, जबकि कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस का उत्पादन घाटा।

आपको बता दें कि इन आठ प्रमुख उद्योगों का देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में  40.27 प्रतिशत योगदान है।

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई, 2022 में कोयला उत्पादन में जुलाई, 2021 की तुलना में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि बिजली उत्पादन में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। जुलाई में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन में क्रमश: 3.8 प्रतिशत और 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई।

इस दौरान पेट्रोलियम रिफाइनरी और उर्वरकों के उत्पादन में बराबर- बराबर 6.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जुलाई 2022 में स्टील और सीमेंट सेक्टर में क्रमश: 5.7 फीसदी और 2.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here