आइजोलः मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा की बेटी मिलारी छांगटे का एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर हो रहा है, जिसमें वह एक डॉक्टर को थप्पड़ मारती दिख रही हैं। यह घटना बुधवार को मिजोरम राजधानी आइजोल के एक अस्पताल की है।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की बेटी मिलारी छांगटे स्किन डॉक्टर के पास बिना अपॉइंटमेंट के चली गईं थीं। उस समय डॉक्टर ने उन्हें यह कहकर देखने से मना कर दिया था कि वह अपॉइंटमेंट लेकर नहीं आईं हैं। पहलें अपॉइंटमेंट लेकर आएं, तभी इलाज किया जाएगा। बस इसी बात से नाराज होकर मिलारी ने डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने माफी मांगी है।

इस वीडियो वायरल होने के बाद से ही जोरमथंगा ​​​​​​​और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहा है। वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस घटना पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही डॉक्टरों ने शनिवार को काली पट्टी लगाकर काम किया।

वहीं मुख्यमंत्री बेटी की इस हरकत के लिए सोशल मीडिया पर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर के साथ उनकी बेटी के दुर्व्यवहार के लिए वह माफी मांग रहे हैं। उसने गलती की है। मैं इस व्यवहार को किसी भी तरह से सही नहीं मानता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here