दिल्लीः दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने Samsung Galaxy Z Fold 4 को भारत सहित वैश्विक ग्लोबल स्तर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह Galaxy Z सीरीज का चौथा वर्जन और फोल्डेबल फोन है और है। कंपनी  के अनुसार, Galaxy Z Fold 4 एक शानदार कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें दमदार प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा, 7.6इंच डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले समेत स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC दिया गया है। तो चलिए जानते हैं Samsung Galaxy Z Fold 4 की कीमत और उपलब्धता।

भारत में कीमत और उपलब्धता: जाहिर सी बात है कि आपके जेहन में यह सवाल उठ रहे होंगे कि Galaxy Z Fold 4 की भारत में कीमत क्या होगी। इस फोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट समेत 12GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। अन्य बाजारों में Samsung स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 1,799.99 डॉलर यानी करीब 1,42,700 रुपये है। इसे बेज, ग्रेग्रीन और फैंटम ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकेगा।

फीचर्स: आपको बता दें कि यह पहला फोन है जिसे एंड्रॉइड 12 L पर आधारित वन यूआई 4.1.1 के साथ पेश किया गया है। इसकी मेन स्क्रीन 7.6 इंच का डायनेमिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया गया है। इसमें QXGA+ (2176×1812 पिक्सल) रेजोल्यूशन और 21.6:18 आस्पेक्ट रेश्यो है। यह एक LTPO डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट कम से कम 1Hz से 120Hz तक शुरू हो सकता है। जब कवर डिस्प्ले की बात आती है, तो फोन में 6.2 इंच का एचडी+ (904×2316 पिक्सल) डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया होता है। इसमें 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 23.1:9 आस्पेक्ट रेश्यो होता है।

कंपनी के मुताबिक फोन को स्ट्रक्चरल ड्यूरेबिलिटी के लिए आर्मर एल्युमिनियम फ्रेम और हिंज कवर मिलता है। कवर स्क्रीन और बैक पैनल को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12 जीबी तक रैम दी गई है।

इसमें 5 कैमरा दिए गए हैं। इसमें कवर डिस्प्ले पर एक अंडर डिस्प्ले कैमरा और तीन रियर कैमरा हैं। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। यह ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) प्रदान करता है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। तीसरा 10 मेगापिक्सल सेंसर है। फोन के फ्रंट कैमरे में 4 मेगापिक्सल का सेंसर है जो f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ है। कवर डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरे में 10 मेगापिक्सल सेंसर है। फोन में 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ वी5.2 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में 4400mAh की दोहरी बैटरी दी गई है।

स्पेसिफिकेशन्स

 

 

परफॉर्मेंस Qualcomm SM8250 Snapdragon 865+ (7 nm+)
डिस्प्ले 7.6 inches (19.30 cm)
स्टोरेज 256 GB
कैमरा 12 MP + 12 MP + 12 MP
बैटरी 4500 mAh
भारत में कीमत 146046
रैम 12 GB

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here