दिल्लीः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन पर सवाल उठाया है और कहा कि आज के ही दिन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की नींव पड़ी थी। इस प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस ने छिपे तौर पर उसी का विरोध किया। उन्होंने काले कपड़ों में प्रदर्शन करने पर भी सवाल उठाया और कहा कि जिस दिन राम मंदिर का शिलापूजन हुआ, उसी दिन को विरोध प्रदर्शन के लिए क्यों चुना।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने ने महंगाई, जीएसटी और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को सुबह से ही संसद से सड़क तक प्रदर्शन किया। सबसे पहले सोनिया ने कांग्रेसी सांसदों के साथ संसद में काले कपड़े पहनकर जमकर नारेबाजी की।

इसके बाद राहुल राहुल संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया और हिरासत में ले लिया। इसके बाद प्रियंका गांधी अपने सांसदों के साथ पीएम आवास घेरने के लिए निकलीं, लेकिन यहां भी पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।

कांग्रेस के दिन भर चले विरोध-प्रदर्शन बाद शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज तो ED की पूछताछ भी नहीं थी, फिर कांग्रेस ने प्रदर्शन क्यों किया। आज राम मंदिर की नींव पड़ी थी। कांग्रेस ने छिपे तौर पर इसका विरोध किया। शाह ने काले कपड़ों में प्रदर्शन करने पर भी सवाल उठाया। कहा कि जिस दिन राम मंदिर का शिलापूजन हुआ, उसी दिन को विरोध प्रदर्शन के लिए क्यों चुना। कांग्रेस ने इस तरह से तुष्टिकरण की अपनी नीति को आगे बढ़ाया है।

केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला और अपने सांसदों के साथ पीएम आवास घेरने के लिए निकलीं, लेकिन यहां भी पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। इसके बाद वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं। पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया। इस दौरान अजय माकन, सचिन पायलट, हरीश रावत, अविनाश पांडे सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को हिरासत में लिया गया। शाम को सभी नेताओं को छोड़ दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here