दिल्लीः शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर ईडी (ED) यानी प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को छापा मारा। इस दौरान ईडी अधिकारियों ने 20 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है।

ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस धन के एसएससी घोटाले से जुड़े होने का संदेह है।’’

ईडी अधिकारियों ने अर्पिता के घरा से बरामद 500 और 2000 के नोटों को गिनने के लिए काउंटिंग मशीन की मदद ली। अर्पिता के घर से 20 से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। ईडी ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती घोटाले से जुड़े मामलों में कई जगहों पर छापेमारी की है। मंत्री चटर्जी सहित, शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, विधायक (MLA) माणिक भट्टाचार्य के घर पर भी छापे मारे गए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here