कराचीः पाकिस्तान के कराची स्थित एयरपोर्ट पर रविवार को इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इंडिगो का यह विमान शारजाह से हैदराबाद आ रहा था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पायलट को तकनीकी खराबी का आभास हुआ। इसके बाद विमान को सुरक्षी कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया।
इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद की उड़ान के पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद उसे पाकिस्तान के कराची की ओर मोड़ दिया गया। हवाई अड्डे पर विमान की जांच की जा रही है। उधर, एयरलाइन कंपनी एक विमान कराची भेजने की योजना बना रही है।
आपको बता दें कि दो सप्ताह में कराची में उतरने वाली यह दूसरी भारतीय एयरलाइन है। दो सप्ताह पहले स्पाइस जेट के विमान की भी इसी हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग हुई थी।
इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी करते हुए कहा, ”शारजाह-हैदराबाद उड़ान के पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी देखे जाने के बाद एहतियात के तौर पर विमान को पाकिस्तान के कराची शहर की ओर मोड़ दिया गया। यात्रियों को हैदराबाद लाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त उड़ान भेजी जा रही है।”