पटनाः 12 जुलाई को बिहार विधानसभा भवन का शताब्दी समापन समारोह है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी होगी। पीएम मोदी पटना में 12 जुलाई को करीब दो घंटे तक रहेंगे। विस सचिवालय, राज्य सरकार और पटना जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री की इस यात्रा को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। आपको बता दें कि मोदी बिहार विधानसभा पहुंचने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे।

बिहार विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति की बैठक के दौरान पटना के डीएम और एसएसपी की मौजूदगी में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम (संभावित) की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी 12 जुलाई की शाम 5.20 मिनट पर विशेष विमान से पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे। यहां से वे 5.55 बजे सीधे बिहार विधानसभा परिसर में आयोजित शताब्दी समापन समारोह में शिरकत करने जायेंगे। विधानमंडल परिसर में पीएम 6 बजे पहुंचने के बाद शताब्दी स्मृति स्तंभ और 100 औषधीय पौधों से युक्त शताब्दी स्मृति उद्यान को लोकार्पित करेंगे।

मोदी शताब्दी उद्यान का नामकरण भी करेंगे। साथ ही विधानसभा के डिजिटल संग्रहालय और अतिथिशाला का शिलान्यास भी करेंगे। फिर विधानसभा परिसर में बने कार्यक्रम स्थल के मंच पर आसीन होंगे। शाम 7.05 बजे पीएम विधानसभा परिसर से एयरपोर्ट के लिए और करीब 7.20-25 पर दिल्ली रवाना होंगे।

बिहार विधानसभा भवन का शताब्दी समापन समारोह में पीएम मोदी, विधानसभा अध्यक्ष, बिहार के मुख्यमंत्री समेत कुल 9 लोग मंचस्थ होंगे। सभाध्यक्ष ने कहा कि अभी अंतिम रूप से यह पीएमओ की स्वीकृति के बाद होगा। राज्यपाल, विपक्ष के नेता, उप मुख्यमंत्री, संसदीय मंत्री भी मंचासीन रहेंगे। हालांकि समारोह के दो दिन पूर्व यह भी तय होना अभी बाकी है कि समारोह को कौन-कौन संबोधित करेंगे, लेकिन इतना तय है कि विस अध्यक्ष का स्वागत संबोधन, राज्यपाल, मुख्यमंत्री का संबोधन निश्चित है।

वहीं बिहार विधानसभा के वर्तमान सदस्य, पूर्व सदस्य, बिहार विधान परिषद के वर्तमान व पूर्व सदस्य, राज्य मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य, बिहार के सभी सांसद, पूर्व सांसद, बिहार कोटे के केन्द्रीय मंत्री, सभी जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, बिहार के पद्मश्री अवार्डी व सम्मानित नागरिक आमंत्रित हैं। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कुल 1700 माननीयों को इसमें अपनी ऐतिहासिक मौजूदगी दर्ज करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here