श्रीनगर: जम्मू-कश्मी में स्थित अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने शुक्रवार को 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा शाम साढ़े 5 बजे के बीच हुआ है। एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया है

पीएम मोदी ने अमरनाथ हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर से दुखी हूं। जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों के प्रति मेरी संवेदना है। मैंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। सभी तरह के राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं। हादसे से प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद दी जाएगी।

वहीं, शाह ने भी अमरनाथ में हुए हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, “बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने एलजी मनोज सिन्हा जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। NDRF, CRPF, BSF और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं।“

एडीआरएफ के डीजी (DG) अतुल करवाल ने  बताया कि हमारी एक टीम गुफा के पास तैनात रहती है, वह टीम तत्काल बचाव कार्य में जुट गई थी। वहीं दो टीम पास में है जिसमें से एक वहां पहुंच कर काम पर लग गई है। इसके अलावा एक और टीम शामिल होने वाली है। वहां मौजूद हमारे लोगों के मुताबिक 10 लोगों के मौत की खबर है और 3 को वहां से जीवित निकाला गया है। वहां पर और भी कई संस्थाओं की टीमें जैसे आईटीबीपी (ITBP), आर्मी, लोकल पुलिस मौजूद है। वहां ढलान काफी ज्यादा है, इसलिए पानी काफी तेजी से आता है। बहाव के चलते टेंटों को नुकसान पहुंचा है। आशा है कि बहाव और कम हो जाएगा लेकिन हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं।

उधर, उपराज्यपाल सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीडीएफ, सेना, जेकेपी और श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा बचाव अभियान जारी है। मैंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से बात की और उन्हें इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। तीर्थयात्रियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

वहीं श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड, श्रीनगर के सीईओ (CEO) नीतीश्वर कुमार ने कहा कि ये दुखःद घटना है। वहां बचाव कार्य जारी है। कई टीमें राहत कार्य में लगी हुई है। हमारा फोकस यात्रियों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का है। आर्मी के हेलीकॉप्टर भी एक्शन में हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here