Aaj ka Rashifal

Aaj ka Rashifal 03 July 2022: आज दिन रविवार तथा दिनांक 03 जुलाई 2022 है। आइए जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा ? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है?

ग्रहों की स्थितिमेष राशि में मंगल और राहु हैं। वृषभ राशि में शुक्र और बुध हैं। मिथुन राशि में सूर्य हैं। चंद्रमा सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं। केतु तुला राशि में हैं। शनि कुंभ राशि में वक्री हैं। गुरु मीन राशि में स्‍वग्रही होकर गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल

मेषआपके लिए परामर्श है कि आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी टाल दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। व्‍यवसायिक लाभ, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। अच्‍छी स्थिति है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है।

वृषभआज के दिन आपके स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिल रहा है। व्‍यापार भी अच्‍छा चल रहा है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है लेकिन कलह से बचें।

मिथुनआज के दिन आपका पराक्रम रंग लाएगा। व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। प्रेम में दूरी हो सकती है। व्‍यापार आपका बहुत अच्‍छा चलेगा।

कर्कआपका स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कोई नई शुरुआत न करें। धन का आवक बढ़ेगा लेकिन निवेश करने से बचें।

सिंहआज के दिन आप सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। सार्थक ऊर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है।

कन्‍याआज के दिन आपके लिए चिंताकारी स्थिति उत्पन्न हो रही है। मन थोड़ा परेशान रहेगा। सिरदर्द और नेत्रपीड़ा हो सकती है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है।

तुलाआज के दिन आय के नए मार्ग बनेंगे, पुराने मार्ग से भी पैसे आएंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा।

वृश्चिकआज के दिन आपके लिए अच्‍छी स्थिति मानी जाएगी। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापारिक स्थिति बहुत अच्‍छा है।

धनुआज के दिन आपका भाग्‍य साथ देगा। भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। यात्रा में लाभ होगा। धार्मिक बने रहेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर सहयोग मिलेगा। व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से शुभ समय है।

मकरआज के दिन आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है।

कुंभआज के दिन आपको जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बहुत ही शुभ है।

मीनआज के दिन आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अत्‍यंत शुभ समय कहा जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here