दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज पर भारत पर सीरीज हारने का खतरा मंडराने लगा है। टीम इंडिया शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है। भारतीय टीम को रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 04 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर ये भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 7वीं हार है। इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को लगातार दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों में हार झेलनी पड़ी थी।
भारत ने कटक में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 148 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 46 गेंद में 81 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में दिनेश कार्तिक को अक्षर पटेल के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया। ये फैसला किसी को समझ नहीं आया। मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर ने कहा कि यह टीम मैनेजमेंट का बहुत गलत फैसला था। आप अपने प्रमुख बल्लेबाज के साथ ऐसा नहीं कर सकते।
राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज कोच होने के बावजूद इस तरह का फैसला लेना सभी के समझ के परे था। 7वें नंबर पर आने के बावजूद दिनेश कार्तिक ने आखिरी के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 21 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए। अगर उन्हें पहले भेजा गया होता तो वह इससे भी बेहतर भी कर सकते थे।
दूसरे टी-20 में टीम इंडिया के दोनों स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल पूरी तरह फ्लॉप रहे। अक्षर पटेल ने एक ओवर में 19 रन दिए। वहीं, युजवेंद्र चहल ने तो 4 ओवर में 49 रन दे दिए। हार्दिक पंड्या ने 3 ओवर में से 31 रन लुटाए। अकेल भुवनेश्वर कुमार एकमात्र गेंदबाज थे जो मैच में अच्छा प्रदर्शन कर पाए। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किए।
एक ओर दक्षिण अफ्रीका की टीम में जहां IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी टीम को जीत दिला रहे हैं। वहीं, दूसरे टी-20 में टीम इंडिया के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों से रन ही नहीं बन रहे थे।
दूसरे टी-20 में रबाडा ने मैच में 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और उन्हें एक विकेट मिला। वहीं, वेन पर्नेल ने भी 23 रन देकर एक विकेट झटका। एनरिक नोर्त्या ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।