Aaj ka Rashifal

Aaj ka Rashifal 09 June 2022: आज दिन गुरुवार तथा दिनांक 09 जून 2022 है। आइए जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा ? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है?

ग्रहों की स्थितिशुक्र और राहु मेष राशि में हैं। सूर्य और बुध वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा कन्‍या राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। शनि कुंभ राशि में हैं। गुरु और मंगल मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

मेषआज के दिन शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन एक नहीं चल पाएगी। दबदबा आपका कायम रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा नरम-गरम रहेगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भरपूर सहयोग देगी। व्‍यापारिक स्थिति ठीक है।

वृषभआज के दिन आप भावनात्‍मक रूप से भावुक बने रहेंगे। इसमें कोई भी निर्णय लेते हैं तो नुकसान की आशंका है। महत्‍वपूर्ण निर्णय थोड़ा रोक दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। संतान के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक स्थिति ठीक है।

मिथुनआज के दिन आप गृहकलह के शिकार होंगे। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी नहीं है। व्‍यापारिक स्थिति ठीक है।

कर्कआज के दिन आपका पराक्रम रंग लाएगा। किया गया प्रयास सफलतादायक होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यापारिक लाभ दिख रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है।

सिंहआज के दिन निवेश करने से बचें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान रखें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं सम्‍भव है। व्‍यापार सही चलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक-ठाक है।

कन्‍याआज के दिन आप ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य साथ देगा। प्रेम और संतान की स्थिति भी अच्‍छी है। व्‍यापारिक स्थिति भी ठीक है।

तुलाआज के दिन आपके लिए चिंताकारी स्थिति उत्पन्न हो रही है। मन चिंतित रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक स्थिति भी ठीक है।

वृश्चिकआज के दिन आप आर्थिक सम्‍पन्‍नता की ओर बढ़ेंगे। बच्‍चों की तरफ से खुशहाल समाचार है। प्रेम में अपनापन है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। शुभ समय दिख रहा है।

धनुआज के दिन आपको व्‍यापारिक लाभ दिख रहा है। कोर्ट-कचहरी में विजय होगी। कानूनी दबदबा आपका बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान अच्‍छा है।

मकरआज के दिन आपका भाग्‍य साथ देगा। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक स्थिति ठीक है।

कुंभआपके लिए आज के दिन जोखिम भरा समय है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक स्थिति ठीक है।

मीनआज के दिन जीवनसाथी के साथ चली आ रही परेशानी दूर होगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम का साथ होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी शुभ समय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here