दिल्लीः पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के मामले में अब आतंकवादी संगठन अल कायदा भी कूद गया है। एक्यूआईएस  (AQIS) यानी अल कायदा इन द सबकांटिनेंट  ने भारत को चिट्‌ठी जारी कर आत्मघाती हमले की घमकी दी है। अल कायदा की ओर से जारी चिट्‌ठी में दिल्ली, मुंबई,उत्तर प्रदेश और गुजरात में आत्मघाती हमले की धमकी दी गई है। इस चिट्‌ठी पर 6 जून 2022 की तारीख है। अलकायदा की यह चिट्‌ठी सोशल मीडिया में वायरल है।

आतंकवादी अल कायदा ने लेटर में कहा कि कुछ दिन पहले हिंदुत्व के प्रचारक ने टीबी डिबेट के दौरान इस्लाम धर्म का अपमान किया था। उनके बयानों से दुनिया भर के मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंची। हम पैगंबर के अपमान का बदला लेंगे। हम अपने और अपने बच्चों के शरीर में विस्फोटक बांधेंगे, ताकि ऐसे लोगों को उड़ाया जा सके। दिल्ली, मुंबई, यूपी और गुजरात में भगवाधारियों का अंत करेंगे। वह न अपने घर में छुप पाएंगे और न ही सेना उन्हें बचा पाएगी।

Image

आपको बता दें कि टीवी डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका मुस्लिम समुदाय लगातार विरोध कर रहा है। पिछले दिनों नुपूर शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। मामले के तूल पकड़ने के बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया, जिसके बाद उन्होंने कहा था कि वे बिना शर्त अपने बयान वापस लेती हैं। शर्मा पर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

वहीं, इस मुद्दे पर पहले 57 मुस्लिम देशों के संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने विरोध जताया और इसके बाद कुछ अरब देशों ने भारतीय उत्पादों का बहिष्कार शुरू कर दिया। इसके साथ ही ईरान, इराक, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, ओमान, संयुक्त अरब अमीरी (UAE) , जॉर्डन, अफगानिस्तान, बहरीन, मालदीव, लीबिया, इंडोनेशिया, तुर्की, मलेशिया और पाकिस्तान ने भी बयान का विरोध किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here