प्रखर प्रहरी डेस्क

दिल्लीः देशभर में 25 मई को 532 घरेलू उड़ानों का परिचालन हुआ। इन उड़ाने के जरिये 39231 यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने में कामयाब हुए। यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी है।
पुरी ने ट्वीट कर बताया कि देशभर में 25 मई को 532 उड़ानों का परिचालन किया गया। देश के आसमान में गतिविधियाँ शुरू हो गई हैं। कल जहां एक भी घरेलू यात्री उड़ान नहीं थी, आज 532 उड़ानों में 39,231 यात्री अपने गंतव्य पर पहुंचे हैं। आंध्र प्रदेश में 26 से और पश्चिम बंगाल में 28 मई से परिचालन शुरू होने के बाद इन आंकड़ों में और इजाफा होगा। आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से घरेलू विमानों का परिचालन बंद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here