दिल्लीः सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के पास आईएआरआई में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। आईएआरआई (IARI) यानी इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट जल्दी ही इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) के हेडक्वार्टर में असिस्टेंट पदों पर भर्ती (ICAR Assistant Recruitment 2022) के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iari.res.in पर जाकर कर आवेदन कर पाएंगे।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस भर्ती के जरिए 462 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के पास बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए और उनकी उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती प्रक्रिया को पास करने वाले योग्य उम्मीदवारों को आईसीएआर इंस्टीट्यूट (ICAR institute) के लिए 35,400 रुपये दिया जाएगा और आईसीएआर हेडक्वार्टर (ICAR Headquarter) के लिए 44,900 रुपये दिए जाएंगे।

कुल पद

असिस्टेंट (आईसीएआर इंस्टीट्यूट)- 391 पद

असिस्टेंट (आईसीएआर हेडक्वार्टर)- 71

 

आवश्यक योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

वेतनमान

आईसीएआर इंस्टीट्यूट- 35,400 रुपये बेसिक+ अलाउंस लेवल 6

आईसीएआर हेडक्वार्टर- 44,900 रुपये बेसिक+ अलाउंस लेवल 7

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए परीक्षा के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

जनरल कैटेगरी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 1000 रुपये

महिला, एससी, एसटी- 300 रुपये

ऐसे भरे आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आईसीएआर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट iari.res.in पर जाएं।

स्टेप 2- उसके बाद रिक्रूटमेंट सेल पर क्लिक करें।

स्टेप 3- स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देता है।

स्टेप 4- आईसीएआर आईए आरआई एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देता है।

स्टेप 5- आवश्यक डिटेल भरना शुरू करें और डॉक्यूमेंट को निर्धारित साइज में अपलोड करें।

स्टेप 6- अब एप्लीकेशन फीस भरें।

स्टेप 7- सबमिट बटन पर क्लिक करें और भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here