फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए

पेरिसः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय यूरोप दौरे के आखिरी दिन बुधवार को फ्रांस की राजधानी पेरिष पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय लोगों से मुलाकात की। इसके कुछ देर बाद एलिसी पैलेस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। इससे पहले बुधवार को मोदी ने डेनमार्क में दूसरी इंडो-नॉर्डिक राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया।

पीएम मोदी ने मैक्रों को गले लगाकर राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी। इसके बाद मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।

आपको बता दें कि इंडो-नॉर्डिक राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में शिरकत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन के प्रधानमंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान जलवायु परिवर्तन समेत भारत-नॉर्डिक सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा हुई। नॉर्डिक देश भारत रिन्यूएबल एनर्जी, डिजिटलाजेशन और इनोवेशन में महत्वपूर्ण भागीदार हैं।

स्वीडिश प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में फोकस क्लीन टेक्नोलॉजी और जलवायु परिवर्तन पर रहा। फॉरेन सेक्रेटरी विनय क्वात्रा के मुताबिक- क्लीन टेक्नोलॉजी के मामले में स्वीडन भारत की मदद करेगा। आइसलैंड और भारत के आपसी रिश्तों को 50 साल पूरे हो गए हैं। दोनों देशों ने रिसर्च, स्किल डेवलपमेंट और इनोवेशन सेक्टर में साथ काम करने का फैसला किया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here