दिल्ली डेस्क

दिल्लीः देश में मई महीने में वैश्विक महामारी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। मई महीने में इस संक्रमण के अब तक 96,825 मामले दर्ज किये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 01 मई की सुबह देश में इस महामारी के 35,043 मामले थे, जो 24 मई की सुबह बढ़कर 1,31,868 पर पहुंच गये हैं। इस तरह से देश में महज 23 दिन में इस संक्रमण 96,825 मामले दर्ज किये जा चुके हैं। पिछले तीन दिनों से देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के छह हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं। देश में मृतकों की संख्या अब बढ़कर 3,867 हो गई है। कोविड-19 का संक्रमण किस तेजी से फैल रहा है, अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे अप्रैल में 33,406 लोग इससे संक्रमित हुए थे तथा 1,109 लोगों की मौत हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here