दिल्लीः एलआईसी (LIC) यानी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने 21,000 करोड़ रुपए के आईपीओ (IPO)  यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के लिए 902-949 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि एलआईसी के आईपीओ में पॉलिसीधारकों को 60 रुपए की छूट मिलेगी और रिटेल निवेशकों और कर्मचारियों की छूट 45 रुपए होगी।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एलआईसी का आईपीओ 2 मई को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी लोगों के लिए 4 से 9 मई तक खुलेगा। इश्यू का 10% (2.21 करोड़ शेयर) पॉलिसीधारकों के लिए और 0.15 करोड़ शेयर पात्र कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया है। सरकार LIC में 3.5% हिस्सेदारी (22 करोड़ शेयर) बेचकर करीब 21,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेबी (SEBI) सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने 25 अप्रैल को अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस को अपनी मंजूरी दी थी, जिसमें 5% के बजाय 3.5% हिस्सेदारी बिक्री की जानकारी थी। अब रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस 27 अप्रैल तक जमा किया जाएगा।

उधर, एलआईसी मैनेजमेंट और इन्वेस्टमेंट बैंकर मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, राजकोट, कोलकाता में रोड शो करेंगे, जहां वे बुधवार से संभावित निवेशकों और एनालिस्ट से मिलेंगे। रोड शो इस हफ्ते के अंत तक चलेगा। इसके अलावा ऑनलाइन रोड शो भी जारी रहेंगे।

पहले सरकार का प्लान मार्च 2022 तक आईपीओ लॉन्च करने का था, लेकिन रूस-यूक्रेन जंग के कारण बाजार के सेंटीमेंट निगेटिव हो गए और सरकार वेट एंड वॉच मोड में चली गई। अब जब दोबारा मार्केट सुधरा और सेंटीमेंट कुछ हद तक पॉजिटिव हुए तो सरकार आईपीओ लाने की तैयारी में फिर से जुट गई।

इस महीने की शुरुआत में, सरकार ने LIC में 20% फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) की अनुमति देने के लिए FDI नियमों में संशोधन भी किया था।

एलआईसी का इश्यू भारतीय शेयर बाजार में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। सरकार LIC की 3.5% हिस्सेदारी बेचकर 21,000 करोड़ रुपए जुटा सकती है। लिस्ट होने के बाद LIC का मार्केट वैल्यूएशन टॉप कंपनियों को टक्कर देगा। इसके पहले Paytm का इश्यू सबसे बड़ा था और कंपनी ने पिछले साल IPO से 18,300 करोड़ रुपए जुटाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here