इंटरटेनमेंट डेस्क

मुंबईः वैश्विक महामारी के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद गरीब और बेसहारा प्रवासी श्रमिकों के लिये मसीहा बनकर उभरे हैं। वह ट्विटर के जरिया लाचार श्रमिकों से सम्पर्क साध रहे हैं और उनकी हर तरह से मदद कर रहे हैं।
बिहार के रहने वाले एक मजदूर ने ट्वीट कर बताया कि वो पास के पुलिस थाने में कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं। वो लोग धारावी में रहते हैं और अभी तक उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया है। सोनू सूद ने इस मजदूर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि भाई चक्कर लगाना बंद करो और रिलैक्स करो, दो दिनों में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे, डिटेल भेजो। वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने ट्वीट में कहा कि ईस्ट यूपी में कहीं भी भेज दो सर, वहां से पैदल चले जाएंगे।’ सोनू ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा कि पैदल क्यों जाओगे दोस्त, नंबर भेजो।
आपको बता दें सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के अलावा, कोरोना वॉरियर्स के लिए अपने होटल भी खोल दिए हैं ।इस संकट की घड़ी में सोनू सूद जिस तरह से मसीहा बनकर आगे आए हैं वह वाकई में कबीले तारीफ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here