प्रखर प्रहरी डेस्क

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार के अनुरोध पर सेना ने राहत एवं बचाव कार्यों की कमान अपने हाथों में संभाल ली है। सेना की पांच टुकड़ियाों को चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित कोलकाता और आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है।

राज्य के गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार 24 घंटे राहत कार्य एवं आवश्य सेवाओं की बहाली के कार्यों में लगी हुई है। राज्य सरकार ने सेना की मदद मांगी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। साथ ही रेलवे, पोर्ट और प्राइवेट सेक्टर से भी मदद मांगी गई है।’ सेना के करीब 175 जवानों ने शनिवार को देर शाम पहुंचकर मोर्चा संभाल भी लिया। सेना के जवानों को टालीगंज, बालीगंज, राजारहाट/न्यू टाउन, डायमंड हार्बर और बेहाला में तैनात किया गया है।
आपको बता दें कि राज्य में बुधवार को आये चक्रवाती तूफान में कम से कम 86 लोगों की मौत हो गई है और लाखों लोग बेघर हो गए हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने स्थिति को सामान्य करने के उद्देश्य से टीमों और उपकरणों की आपूर्ति करने के लिए भारतीय रेलवे, कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट और निजी क्षेत्रों से भी सक्रिय समर्थन मांगा है। गत बुधवार को आये चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने दक्षिण पश्चिम बंगाल के कई जिलों और कोलकाता में भारी तबाही मचायी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here