file Picture

दिल्लीः चुनाव खत्म, अब महंगाई की बारी। सरकारी तेल कंपनियों (IOCL) ने पिछले पांच दिनों में चार-दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। आज शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol diesel price) में वृद्धि देखी गई। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज 26 मार्च शनिवार को दिल्ली समेत देश के अधिकतर शहरों में 70-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।  पेट्रोल आज 70 पैसे महंगा हुआ, वहीं डीजल 80 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।

आपको बता दें कि पिछले पांच दिनों में यह चौथी बढ़ोतरी है। तेल कंपनियों ने 22 मार्च (24 मार्च को छोड़कर) से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रखी है। इस तरह पांच दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये (Delhi Petrol Price) हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 89.87 रुपये (Delhi Diesel Price) है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 84 पैसा महंगा होकर 113.35 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 97.55 रुपये पर है। वहीं, कोलकाता में आज पेट्रोल 83 पैसा महंगा हुआ है और यह ₹107.18 से बढ़कर 108.01 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। कोलकाता में डीजल 93.01 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक करा है। चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत में आज 76 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 104.43  रुपये लीटर पर पहुंच गया है और डीजल 94.47 रुपये लीटर मिल रहा है।

विधानसभा चुनावों की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। इसके बाद 23 मार्च को भी इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। 24 मार्च को दाम स्थिर रखे गए थे, इसके बाद 25 मार्च को देशभर में पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले 4 नवंबर, 2021 से ही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं। हालांकि, इस अवधि में कच्चे तेल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here