मुंबईः कश्मीरी पंडितों की दर्द बयां करती फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) पर लगातार अल-अलग सेलेब्रिटियों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ लोग इस फिल्म का सपोर्ट कर रहे हैं,  तो कुछ आरोप लगा रहे हैं कि ये अधूरा सच है। ऐसे में अब ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) से सुर्खियों में आईं ऐक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ (Urfi Javed supports The Kashmir Files) पर रिएक्शन दिया है। उर्फी ने इंस्टाग्राम पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ का सपोर्ट किया और कश्मीरी पंडितों के साथ हुई बर्बरता को गलत बताया। उर्फी का कहना है कि जो लोग धर्म के नाम पर नफरत फैलाते हैं वे गलत हैं। कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ वह सरासर गलत है और यही बात यहीं खत्म हो जाती है।

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा, “कैसे लोग किसी की जान ले सकते हैं। क्यों धर्म के नाम पर नफरत फैला सकते हैं? मैं समझ नहीं पा रही। जो भी कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह सरासर गलत था बहुत गलत था। बस बात खत्म।“

आपको बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। ये 150 क्लब में शामिल होने के पास है। दूसरे शुक्रवार भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 19 करोड़ की कमाई कर बच्चन पांडे जैसी बड़ी फिल्म को धूल चटा दी। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी समेत कई स्टार्स नजर आए।

‘द कश्मीर फाइल्स’  कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके साथ हुई बर्बरता पर बनी है। इसके अभी भी कई शो हाउसफुल जा रहे हैं। फिल्म को रिलीज हुए महज 9 दिन हुए हैं और इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते में ‘द कश्मीर फाइल्स’ 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here