दिल्लीः आप कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन कीमत, ईएमआई और ईंधन पर होने वाले खर्च के गुणा-भाग में फंसे हुए हैं, तो आज हम आपकी इस समस्या को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। जी हां आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे किफायदी कार के बारे में जो आपके बजट की हैं।

हम आपको बताने जा रहे हैं मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 (Maruti Suzuki Alto 800) के बारे में। यह देश की सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक है तथा ग्राहकों के बीच फैमली कार के तौर पर पसंद की जाती है। इसकी कम कीमत, जबरदस्त माइलेज, शानदार लुक, अच्छी रीसेल वैल्यू होना इसे ग्राहकों के बीच पॉपुलर च्वाइस बनाती है। अगर आप इसे 50000 रुपए डाउमपेमेंट देकर खरीदते हैं तो इसकी कितनी ईएमआई बनेगी और कितने समय तक आपको कितना ब्याज देना होगा इस खबर में हम आपको इसकी जानकारी देंगे। इसके अलावा इस खबर में हम आपको इसकी कीमत, माइलेज और फीचर्स की भी जानकारी देंगे।

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 LXI S-CNG मॉडल की कीमत 4.89 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। अगर आप इसे 50000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर खरीदते है तो कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार 5 साल के लिए 8 प्रतिशत ब्याज के साथ आपकी ईएमआई 9894 रुपए बनेगी। इन 5 साल में आपको कुल 105663 लाख रुपए ब्याज के तौर पर ज्यादा देना होगा।

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 को दो वेरिएंट- एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) पर सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है। मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 सीएनजी एलएक्सआई वैरिएंट में बॉडी कलर के बंपर्स, बॉडी कलर डोर हैंडल, स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर एक्सेंट के साथ ड्यूल-टोन इंटीरियर, एसी विद हीटर, पावर स्टीयरिंग और फ्रंट पावर विंडो मिलता हैं।

ऑल्टो एलएक्सआई एस-सीएनजी मॉडल पर सेफ्टी फीचर्स में ड्राइवर-साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर और सह-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर शामिल हैं , एलएक्सआई (ओ) वैरिएंट में ऑल्टो 800 एलएक्सआई सीएनजी वैरिएंट पर फ्रंट पैसेंजर एयरबैग मिलता है।

इंजन, माइलेज– अब बात इसके इंजन और माइलेज की करते हैं। इस 5 सीटर हैचबैक में 796 cc का इंजन लगा है, जो कि 47.33 बीएचपी तक की पॉवर जेनरेट कर सकता है। भारत की ये सबसे सस्ती सीएनजी कार 31.59 kmpl का माइलेज देती है। वहीं ऑल्टो 800 पेट्रोल में 22.05 kmpl का माइलेज देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here