कीव: रूसी हमले के बीच यूरोपीय संघ की सदस्यता हासिल करने में जुटे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की मंगलवार को यूरोपीय संसद को संबोधित किया। आपको बता दें कि जेलेंस्की का भाषण इतना इमोशनल था कि जर्मन न्यूज सर्विस वेल्ट के लिए काम करने वाली एक ट्रांसलेटर बीच में ही रोने लगी। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को सदस्यता देकर यूरोपीय संघ को तत्काल अपने समर्थन को साबित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपनी भूमि और अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं। हमारे सभी शहरों पर हमले हो रहे हैं, इसके बावजूद कोई भी हमें तोड़ने वाला नहीं है, हम मजबूत हैं, हम यूक्रेनी हैं। इस दौरान उन्होंने रूस के हमले की तुलना आतंकवाद से की और कहा कि हम न तो भूलेंगे और न ही माफ करेंगे।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने भाषण में युद्ध के कारण यूक्रेनी लोगों की कठिनाइयों का भी जिक्र किया और कहा कि पिछली रात यूक्रेन पर भारी थी। फिर से, गोलाबारी, फिर से आवासीय क्षेत्रों और आम लोगों के घरों पर बमबारी की गई। लोग अपने राज्य की रक्षा के लिए उठे…उन्होंने अपना असली चेहरा दिखाया। उन्होंने रूस पर आक्रमण करते हुए कहा कि यह आतंक है। वे हमारे यूक्रेनी शहरों पर और भी अधिक बमबारी करने जा रहे हैं। वे हमारे बच्चों को और भी अधिक घातक तरीके से मारने जा रहे हैं। यह एक बुराई है जो हमारी जमीन पर आ गई है, इसे खत्म कर दिया जाना चाहिए।

जेलेंस्की ने कहा कि अगर हमारे बच्चे शेल्टरों में पैदा होते हैं, भले ही गोलाबारी जारी रहती है, तो दुश्मन के पास इसमें कोई मौका नहीं है। बिना शक के यह लोगों का युद्ध है। जीत के लिए! यूक्रेन की जय! उनका भाषण इतना जबरदस्त था कि सभी सांसदों ने उनके संबोधन के बाद खड़े होकर खूब तालियां बजाई। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी हमें तोड़ने वाला नहीं है, हम मजबूत हैं , हम यूक्रेनियन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here