दिल्लीः रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। पूरे यूक्रेन में रूस द्वारा दागी गईं मिसाइलों की आवाज सुनाई देने की रिपोर्ट आ रही है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने नाटो को धमकी दी है कि अगर यूक्रेन का साथ दिया तो नतीजे भुगतने होंगे। हालांकि, पुतिन ने स्पष्ट किया कि यूक्रेन पर कब्जा करने का उनका इरादा नहीं है। रूसी राष्ट्रपति का कहना है कि यूक्रेनी सेना हथियार डाले और वापस जाए। यूक्रेन की सेना ने रूस को डराया है और यह सब कुछ नियो नाजी लोगों के इशारे पर हो रहा है। पूर्वी यूक्रेन में 2014 में बने अलगाववादी इलाकों ने हमसे मदद मांगी थी, उनके कहने पर ही हम यह कदम उठा रहे हैं।

यूक्रेन में मिसाइल अटैक और धमाकों के बीच रूस ने बयान जारी किया है। रूस ने कहा कि हमारे निशाने पर यूक्रेन के शहर नहीं है। हमारे हथियार यूक्रेन के सैन्य ठिकानों, एयरफील्ड, एयर डिफेंस फैसिलिटीज और एविएशन को तबाह कर रहे हैं। यूक्रेन की जनता पर कोई खतरा नहीं है

इसके साथ ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका सहित अन्य देशों को आगाह किया कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास नहीं करें। उन्होंने धमकी देते हुए कहा, ”यूक्रेन में हमारे अभियान को रोकने के प्रयास के ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे।” पुतिन ने अमेरिका और उसके सहयोगियों पर यूक्रेन को नाटो (NATO) यानी उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन में शामिल होने से रोकने और सुरक्षा गारंटी देने की रूस की मांग की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here