दिल्लीः जब कोई किसी को चाहने लगता है, तो उसके रिश्ते में एक ऐसा दौर जरूर आता है, जब वह सामने वाले के बारे में जरूरत से ज्यादा जानने की कोशिश करता है। ऐसा हर किसी के रिश्ते में होता है। रिश्ता जब प्यार का हो तो हम उनके बारे में ज्यादा समझना चाहते हैं। हम सोशल मीडिया पर जाकर उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा पता लगाते हैं। उनकी तस्वीरें, उनके लायक, डिसलाइक्स का पता लगाना चाहते हैं। कई बार आपका क्रश व्हाट्सएप के जरिए भी आपका पीछा कर रहा होता है और आप जान नहीं पाते हैं। तो चलिए आज हम आपकी इस मुश्किल को दूर कर देते हैं और बताते हैं कुए ऐसे संकेत, जिनके जरिए आप समझ सकते हैं कि आपका क्रश आपको फॉलो कर रहा है।
हर किसी के साथ अक्सर ऐसा होता है कि हम जिनसे बात करना चाहते हैं। उनके व्हाट्सएप पर कुछ मैसेज टाइप करते हैं, फिर वापस से डिलीट कर देते हैं। हम यह सोचते हैं कि उन्हें मैसेज करने के लिए हमें क्या कहना चाहिए। उसी तरह अगर कोई आपके लिए कुछ मैसेज टाइप करता है और उसे डिलीट कर देता है और ऐसा बार-बार हो रहा है तो आपको यह समझ जाना चाहिए। हो सकता है सामने वाले को आपके ऊपर क्रश हो। वह आपसे कुछ कहना चाहता हो लेकिन कह नहीं पा रहा हो।
यदि आपने अपना प्रोफाइल पिक्चर बदली है और तुरंत ही उनका मैसेज आ जाता है और वह इसके बारे में आप से सवाल करने लगते हैं, तो इसका मतलब है हो सकता है कि वह आप पर ही नजरें गड़ाए बैठे हैं। वह आपकी हर छोटी बड़ी बात को ध्यान से देखते हैं। इसीलिए प्रोफाइल पिक्चर बदलते ही तुरंत ही उनका मैसेज आ जाता है। आपने भी अगर कुछ इसी तरह की बातों पर गौर किया है तो आपको यह समझना चाहिए कि सामने वाला आपसे कुछ कहना चाह रहा है। हो सकता है उसे आपके ऊपर क्रश हो।
व्हाट्सएप मिस्ड कॉल
यदि कोई आपको व्हाट्सएप कॉलिंग करता है और तुरंत ही कट कर देता है। जब आप उससे कारण पूछते हैं तो वह गलती से लग जाने की बात कहते हैं और जब ऐसा बार-बार होने लगे तो समझ लेना चाहिए कि कुछ गड़बड़ है। अगर आपने भी व्हाट्सएप पर मिस्ड कॉल की गलतियां नोटिस की है और यह बार-बार हो रही हैं, तो हो सकता है कि यह गलतियां दोहराने वाले व्यक्ति को आप के ऊपर क्रश हो वह आपसे कुछ कहना चाहता है वह आपकी प्रोफाइल पर नजर गड़ाए हुए हैं।
ब्लू टिक
जैसे ही आपने उन्हें कोई मैसेज किया तुरंत ही वह ब्लू टिक हो जाता है और वह उसका जवाब भी देने लगते। इससे आप यह समझ सकते हैं कि हो सकता है कि उन्हें आप पर क्रश हो और वह आपका ही विंडो खोल कर बैठे हों। ब्लू टिक तुरंत होने का मतलब है कि वह ऑनलाइन है और तुरंत जवाब देने का मतलब है कि वह आपके विंडो पर ही है। इससे आप समझ सकते हैं कि वह आपको जानने, समझने और आपसे बात करने के लिए कितने उत्सुक हैं।