दिल्लीः यदि आप पीने के शौकीन है और अक्सर हवाई सफर करते रहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। जल्द ही आप डोमेस्टिक रूट पर यात्रा करते समय भी दिल्ली एयरपोर्ट पर डिस्काउंट रेट में प्रीमियम शराब (Delhi Alcohol Price) खरीद सकेंगे। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के तीन टर्मिनलों पर अगले कुछ दिनों में भीतर भारतीय और विदेशी ब्रांड्स के साथ शराब की छह दुकानें खुल सकती हैं।
प्राप्त जाकारी के मुताबिक नई एक्साइज पॉलिसी में स्टोर्स को अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए गिफ्ट और डिस्काउंट्स देने की छूट दी गई है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर डोमेस्टिक सेक्शन में स्टोर्स अब नए विकल्प के तौर पर उभरेंगे। इंटरनेशनल अराइवल टर्मिनल की ड्यूटी-फ्री दुकानों पर विदेश से आने जाने वालों की भारी भीड़ रहती है क्योंकि यहां शराब सस्ते में मिल जाती है।
नई पॉलिसी के तहत डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टर्मिनलों पर 10 स्टोर खोले जा सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि छह स्टोर टर्मिनल 1, 2 और 3 के अराइवल और डिपार्चर सेक्शन में एक-एक, मार्च के पहले हफ्ते में खुल जाएंगे। एक्साइज अधिकारी दुकानों के खुलने से पहले अगले कुछ दिनों में आवश्यक निरीक्षण भी करने वाले हैं।
दरअसल, दिल्लीवासी सस्ती शराब खरीदने के लिए काफी बड़ी संख्या में फरीदाबाद और गुरुग्राम (हरियाणा) जाते हैं क्योंकि यहां दिल्ली की तुलना में शराब सस्ती है। नई पॉलिसी आने से स्टोर मालिक के लिए एमआरपी (MRP) अधिकतम खुदरा मूल्य पर डिस्काउंट देने की अनुमति दी गई है। दिल्ली में कुछ दुकानों पर कुछ चुनिंदा ब्रांड्स पर 35 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल रहा है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘एयरपोर्ट बेहतरीन जगहों में से एक है जहां प्रीमियम और मंहगे ब्रांड्स की शराब बेची जा सकती है। चूंकि डिस्काउंट के बाद दिल्ली में एल्कोहल अब सस्ता है, ऐसे में ग्रुरुग्राम या दूसरे शहरों में जाने वाले लोग यहीं पर शराब खरीद सकेंगे।’
नई शराब नीति के तहत दिल्ली को 32 जोन में बांटा गया है जिससे शराब का समान वितरण रहे। हर वॉर्ड में दो दुकानें खोलने की बात कही गई है। हालांकि निगमों ने इसकी परमिशन नहीं दी क्योंकि ये दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के नियमों के खिलाफ हैं। करीब 30 दुकानों को सील किया गया और 100 को नोटिस भेजा गया है।
दिल्ली शराब की दुकानें खोलना संभव नहीं होने की वजह से एक्साइज डिपार्टमेंट ने लाइसेंसधारकों को शिफ्ट करने की परमिशन दे दी है। एक अधिकारी ने बताया कि लाइसेंसधारकों को उसी जोन में अधिकृत कमर्शिएल इलाके में शिफ्ट करने की इजाजत दी गई है। नई नीति के तहत 849 दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है, जिसमें से 564 खुल चुकी हैं। अगले कुछ दिनों में 134 दुकानें और खुल जाएंगी।