दिल्लीः नीट पीजी (NEET-PG) यानी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत की परीक्षा अब 12.03,2022 से शुरू नहीं होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नीट-पीजी 2022 परीक्षा की तारीख को कम से कम 6 से 8 सप्ताह के लिए टाल दिया है। स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक ने गुरुवार को जारी एक आदेश में लिखा, “मुझे यह कहने का निर्देश दिया गया है कि सूचना बुलेटिन में प्रकाशित NEET-PG-2022 परीक्षा तिथि यानी 12.03.22 में देरी के अनुरोध के संबंध में चिकित्सा डॉक्टरों से बहुत सारे अभ्यावेदन प्राप्त हो रहे थे।वहीं NEET PG 2021 काउंसलिंग के साथ संघर्ष कर रहा है। इसके अलावा, कई इंटर्न मई / 2022 के महीने तक PG काउंसलिंग 2022 में भाग नहीं ले पाएंगे। उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मंत्री ने नीट पीजी 2022 को 6-8 हफ्ते या उपयुक्त तरीके से स्थगित करने का फैसला किया है।”

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट परीक्षा स्थगित करने की याचिका पर आज सुनवाई करने वाला था। याचिका 25 जनवरी को दायर की गई थी। एमबीबीएस के छह छात्रों ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया क्योंकि कई उम्मीदवारों ने अनिवार्य इंटर्नशिप अवधि पूरी नहीं की थी। उन्होंने कहा कि उनकी कोविड ड्यूटी के कारण कई इंटर्नशिप रुकी हुई हैं।

याचिका में कहा गया है कि NEET PG नियमों में से एक के अनुसार, एक अस्पताल के 30 बेड को PG कोर्स करने वाले छात्रों की एक यूनिट को सौंपा जाना है और अब दो शैक्षणिक सत्रों के दो छात्रों को एक ही सुविधा में समायोजित करना होगा।

कोर्ट ने 7 जनवरी को अखिल भारतीय कोटा सीटों में मौजूदा 27 प्रतिशत ओबीसी और 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण के आधार पर रुकी हुई नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया को फिर से शुरू करने  के लिए कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here