दिल्लीः 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को यहां के राजपथ पर मुख्य समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह का समापन भारतीय वायुसेना की शानदार फ्लाईपास्ट के साथ हुआ।

अब तक इस तरह के फ्लाईपास्ट केवल जमीन से देखे जा सकते थे, लेकिन वायुसेना ने पहली बार कॉकपिट से इसका नजारा कैमरों में कैद किया। फ्लाईपास्ट के लिए 59 कैमरा और 160 पर्सनल को इंडियन एयरफोर्स ने अरेंज किया था। इंडियन एयरफोर्स के जवानों ने इस फ्लाईपास्ट को आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित किया।

  • फ्लाइपास्ट में राफेल, जगुआर, सुखोई, सारंग, अपाचे, डकोटा, एमआई-17, चिनूक, डाेर्नियर, एयरक्राफ्ट को शामिल किया गया था।
  • इस फ्लाईपास्ट के लिए C-130J सुपर हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स ने भी उड़ान भरी थी।
  • फ्लाईपास्ट के दौरान कॉकपिट से लाइव व्यू दिखाने के लिए दूरदर्शन से को-ऑर्डिनेशन किया गया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here