दिल्लीः 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को राष्ट्रपति के अंगरक्षक दल में शामिल घोड़ा विराट को सेवानिवृत्त हो गया। विराट पिछले 13 सालों से राष्ट्रपति की सुरक्षा बेड़े में शामिल था।
राजपथ पर आयोजित समारोह के दौरान राष्ट्रपति के अंगरक्षक दल में शामिल अश्व विराट को विदाई दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेवानिवृत्ति के बाद विराट को विदाई दी। राजपथ पर आयोजित समारोह के बाद मोदी ने राजपथ पर चहलकदमी करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के अंगरक्षक दल में शामिल लोगों से मुलाकात और दल में शामिल घोड़ा विराट से भी मिले।
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर जब राष्ट्रपति राजपथ पर आते हैं तो उस दौरान उनके अंगरक्षकों को शानदार कदकाठी के घोड़ों पर सवार जरूर देखा होगा। इन्हीं में से थे एक विराट था, जो अब सेवानिवृत्त हो गया। विराट को अपनी योग्यता और सेवाओं के लिए चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।