दिल्लीः इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति का शुक्रवार को नेशनल वॉर मेमोरियल में प्रज्जवलित हो रही अमर जवान ज्योतिकी विलय कर दिया गया। इसके लिए आज अपराह्न यहां एक भव्य सौन्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मार्शल बलभद्र राधाकृष्ण ने की।

देश की खातिर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीद सैनिकों के सम्मान में प्रज्ज्वलित इन लौ के विलय का विरोध भी हुआ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार के इस कदम का विरोध किया।

समारोहर की शुरुआत इंडिया गेट पर अखंड रूप से प्रज्ज्वलित ज्योति से शुरू हुई। वहां एक सैनिक ने अमर जवान ज्योति की लौ से दूसरे सैनिक के हाथ में की मशाल प्रज्ज्वलित की और उसे सौनिक परेड के साथ राष्ट्रीय समर स्मारक पर बने अमर जवान स्तम्भ की लौ तक ले जाया गया।

देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों के सम्मान में नेशनल वॉर मेमोरियम के अमर जवान स्तंभ पर एयर मार्शल बालभद्र राधाकृष्ण ने पुष्पचक्र समर्पित किया और अमर जवान ज्योति से लाई गई,  लौ को वहां स्थित अमर जवान ज्योति में विलय कर दिया गया।

इस मौके पर थल सेना, नौ सेना और वायु सेना के सैनिकों की टोलियों ने यहां लौ को बिगुल के साथ सलामी दी। आपको बता दें कि नेशनल वॉर मेमोरियम  करीब 26,000 शहीद सैनिकों के नाम अंकित हैं।

उधर, युवक कांग्रेस ने नेशनल वॉर मेमोरियम पर अमर जवान ज्योति की लौ को समाहित करने पर विरोध जताया। वहीं कांग्रेस की आपत्ति पर  शुक्रवार को केन्द्र सरकार ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि जवानों को समर्पित इस अखंड ज्योति को बुझाया नहीं जा रहा है, बल्कि इसे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में ज्योति में समाहित किया जाएगा।

इससे पहले कांग्रेस नेता रहुल गांधी ने ट्वीट किया, “अत्यंत दु:ख का विषय है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, वह आज बुझ जाएगी। कुछ लोग देशभक्ति और बलिदान को नहीं समझ सकते – कोई बात नहीं… हम अपने जवानों के लिए एक बार फिर अमर जवान ज्योति जलाएंगे।”

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी नेता राज्यवर्द्धन राठौर ने राहुल पर देश विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाते हुए उनसे ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ एक बार जरूर जाने और देश के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा,“ देश विरोधी मानसिकता रखने वाले राहुल गांधी जी से अनुरोध करता हूँ कि वह ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ एक बार जरूर जाएं और देश के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,“स्वतंत्रता संग्राम के रणबाँकुरों और देश की सुरक्षा में शहीद हुए लाखों सूरमाओं के बीच कोई विवाद या प्रतिस्पर्धा हो ही नहीं सकती। ये बहस उत्पन्न करना ही व्यर्थ एवं दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि सभी का योगदान माँ भारती के लिए अमूल्य व अमिट है।”

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसके लिए सरकार यह तर्क दे रही है कि बजट की कमी चलते यह निर्णय लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here