इंदौरः छत्तीसगढ़ की युवती को अमानवीय प्रताड़ित करने वाले बिल्डर के खिलाफ सोमवार को प्रशासन का बुल्डोजर चल गया। आरोपी बिल्डर राजेश विश्वकर्मा के अय्याशी के अड्डे मांगलिया फार्म हाउस को जेसीबी से गिराने की कार्रवाई की। इस फार्म हाउस की सुरक्षा दोबरी बाउंड्रीवाल से की गई थी जिसे प्रशासन ने गिराया है।

इस संबंध में प्रशासन ने बयान जारी कर कहा है कि राजेश विश्वकर्मा का फार्म  हाउस अवैध रूप से बना था। इंदौर के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह के निर्देश पर एसडीएम रविश श्रीवास्तव तथा तहसीलदार ब्रह्मस्वरूप श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ फार्म हाउस पहुंचकर जेसीबी से अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की। कलेक्टर सिंह ने कहा कि अपराधियों के ख़िलाफ़ प्रशासन सख़्त से सख़्त कार्रवाई करेगा।

आपको बता दें कि इस युवती को राजेश विश्वकर्मा ने मेट्रोमोनियल साइट से शादी का प्रलोभन दिया था। उसे अपने फार्म हाउस पर ठहराया और दोस्तों अंकेश बघेल, विवेक विश्वकर्मा और विपिन भदौरिया से भी उनकी पहचान कराई। इसके बाद उसके साथ राजेश तथा उसके मित्रों ने युवती के साथ गैंगरेप किया। इन लोगों ने उसके प्रायवेट पार्ट तथा शरीर में कई जगह सिगरेट से जलाया भी था। कुछ दिन पहले ही राजेश ने अपने एक मित्र के साथ उसे छ्त्तीसगढ़ भिजवा दिया था और इस मामले में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here