दिल्लीः भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सा में इस संक्रमण के 1 लाख 68 हजार 63 नए मामले आए हैं, जो कि पिछले दिन की तुलना में कम हैं। देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले आए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में देश के अंदर 277 कोरोना मरीजों की जान गई है। इसके बाद कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 4 लाख 84 हजार 213 हो गया है। वहीं, अब तक कुल 3 करोड़ 58 लाख से ज्यादा इससे संक्रमित हो चुके हैं।

देश में कोरोना से बीते एक दिन में 69 हजार 959 लोग ठीक भी हुए हैं। हालांकि कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट आई तीसरी लहर के बीच रिकवरी रेट घटकर 96.36 फीसदी पर पहुंच गई है। वहीं सक्रिय मामले का आंकड़ा भी रोजाना तेजी से बढ़ रहा है। अब देश में कोरोना के कुल 8 लाख 21 हजार 446 ऐक्टिव मामले हैं।

देश में सक्रिय मामलों की दर 2.29 फीसदी हो गई है। दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 10.64 फीसदी तक पहुंच गया है। वहीं, देश में ओमिक्रॉन के पुष्ट मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 4461 हो गया है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के नए केसों में गिरावट देखने को मिली, इसकी वजह से ही कुल नए मामलों में भी कमी देखने को मिली है। महाराष्ट्र में सोमवार को 33 हजार 470 नए केस आए थे, जो पिछले दिन की तुलना में 10 हजार 918 कम थे। विभाग के मुताबिक, अकेले मुंबई में 13,648 नए मामले सामने आए हैं और शहर में पांच मरीजों की मौत हुई है। रविवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 44388 नये मामले पाये गये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here