दिल्लीः टाटा मोटर्स कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी जगह मजबूत करना चाहती है। इसके लिए कंपनी अगले पांच साल में 10 इलेक्ट्रिक कारें बाजार में उतारेगी। इसी कड़ी में कंपनी नेक्सन का ज्यादा पावरफुल वर्जन और कंपनी आइकॉनिक सिएरा (Tata Sierra) को भी नए अवतार में ला रही है। यह कंपनी का पहला मॉडल होगा जो ‘Born Electric’ प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

आपको बता दें कि टाटा सिएरा व्हीकल मार्केट में कंपनी की पहली एसयूवी थी। यह कार लैडर ऑन फ्रेम चेचिस और 2.0 लीटर इंजन ऑप्शनल 4WD सिस्टम के साथ आई थी। अगले महीने से लेकर अगले साल तक भारत में इलेक्ट्रिक कारों का काफिला आने वाला है, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा महिंद्रा की अपकमिंग महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक (Mahindra eKUV100) और महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक (Mahindra eXUV300) जैसी कारों की है।

इसके साथ ही भारत में जल्द ही टाटा मोटर्स भी अपनी हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कारों का इलेक्ट्रिक वेरिएंट टाटा अल्ट्रॉज ईवी (Tata Altroz EV) और टाटा टिएगो ईवी (Tata Tiago EV) लॉन्च करने वाली है। ह्यूंदै मोटर्स भी जल्द ही भारत में अपडेटेड ह्यूंदै कोना (2022 Hyundai Kona) के साथ ही आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) जैसी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की कोशिश में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here