दिल्लीः दिल्ली और एनसीआर (NCR) यानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ इलाकों में शुक्रवार रात से बारिश से ठंड बढ़ गई है। बारिश अब भी जारी है। मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक बादल छाए रहने की आशंका जताई है। बारिश अगले कुछ घंटे जारी रह सकती है।

मौसम विभाग ने बताया है कि पूरी दिल्ली और एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) करनाल, पानीपत, गन्नौर, सोनीपत, खरखोदा, झज्जर, सोहना, पलवल, नूंह (हरियाणा) बड़ौत, बागपत (यूपी) और तिजारा (राजस्थान) और आसपास के इलाकों में मध्यम स्तर से लेकर भारी बारिश होगी।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो रही है और तापमान में गिरावट आई है। वहीं बेघर लोग बारिश से बचने के लिए रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सात से नौ जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जल जमाव हो गया, जिसके कारण यातायात में काफी दिक्कतें हुईं

वहीं वायु गुणवत्ता, मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर)  अनुसार, दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार आया है। 132 एक्यूआई के साथ राजधानी की हवा ‘खराब’ श्रेणी से सुधरकर ‘मध्यम’ श्रेणी में आ गई है।

सफर ने कहा है कि अगले दो दिनों के बीच होने वाली बारिश और तेज हवाओं के चलते प्रदूषण के स्तर में सुधार होगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार के दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक या अच्छी श्रेणी में आ सकती है। हालांकि, मौसम की यह मेहरबानी ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है। दो दिन बाद प्रदूषण के स्तर में फिर से बढ़ोतरी होने की शुरुआत हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here