दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देशवासियों से मन की बात की। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन के मुद्दे पर कहा कि देश ने 140 करोड़ डोज लगाकर बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। यह गर्व की बात है।
आकाशवाणी और दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले पीएम मोदी की मन की बात का यह 84वां एपिसोड था। आज मोदी के संबोधन के बीच एक वीडियो प्ले किया गया, जिसमें ग्रीस के बच्चों ने वंदे मातरम् की शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद मोदी ने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि दोनों देशों के आपसी संबंध कितने बेहतर हैं।
🎙️#PMonAIR: My dear countrymen, in Mann ki Baat now, I am going to make you listen to something which has come from far away, across borders. It will delight you and amaze you as well:
I am sure you must have enjoyed listening to that; with a feeling of pride.#MannKiBaat pic.twitter.com/ZR4EtrgU8u
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 26, 2021
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये जनशक्ति की ही ताकत है कि सबकी कोशिशों से हम 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी से लड़ सके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट का हमारे वैज्ञानिक लगातार अध्ययन कर रहे हैं। हर रोज मिल रहे डेटा के आधार पर काम किया जा रहा है। लेकिन हमें सजग और अनुशासित रहना है
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले शनिवार रात राष्ट्र को संबोधित किया था। मोदी ने 13 मिनट 46 सेकेंड के संबोधन में कई बड़ी घोषणाएं की थीं। उन्होंने कहा था कि देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक की उम्र वाले करीब 8 करोड़ बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स समेत करीब 3 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स को ‘Precaution Dose’ (कोरोना संक्रमित होने की सबसे ज्यादा संभावना वालों को दी जाने वाली बूस्टर डोज) दी जाएगी।
मोदी ने ने कहा था कि 60+ उम्र वाले कॉ-मॉरबिडिटी (गंभीर बीमारी से पीड़ित) वाले नागरिकों को भी उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की ‘Precaution Dose’ का विकल्प दिया जाएगा। इसकी भी शुरुआत 10 जनवरी से ही की जाएगी। प्रधानमंत्री ने देर शाम 9 बजकर 46 मिनट पर अपना संबोधन शुरू किया और करीब 10 बजे खत्म किया।
इसके अलावा मोदी ने कहा था कि कि जल्द ही देश में नेजल वैक्सीन और दुनिया की पहली DNA वैक्सीन लगाना भी शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि पीएम मोदी ने एक बार फिर देशवासियों से कोरोना महामारी से बचाव के सभी उपायों का पालन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि महामारी को हराने के लिए मास्क पहनने जैसे उपायों को अपनाए रखना जरूरी है।
Sharing this month’s #MannKiBaat. https://t.co/dOFZ9K412f
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2021