दिल्लीः दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट को अलविदा बोल दिया। उन्होंने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। आपको बता दें कि हरभजन सिंह 2016 से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भज्जी IPL की किसी फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ या कोच बन सकते हैं। वहीं ऑक्शन में भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट मैच 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं आखिरी टेस्ट 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। भज्जी ने अपना पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 1998 में खेला था, जबकि आखिरी वनडे मुकाबला 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था।

हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 417 विकेट दर्ज है। वहीं  वनडे में उन्होंने 236 मैचों में 269 विकेट लिए हैं। टी-20 में भज्जी ने भारत के लिए 28 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 25 विकेट झटके हैं।

भज्जी ने 2016 में यूएई के खिलाफ एशिया कप में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। यही उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच भी था। हरभजन के नाम IPL के 163 मैच में 150 विकेट दर्ज है। वे मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।

हरभजन सिंह 41 के हैं और इस IPL सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, लेकिन IPL 2021 के दूसरे फेज में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here