बिजनेस डेस्क
मुंबईः वैश्विक स्तर पर प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने और घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में तेजी से मिले समार्थन के बल पर अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 19 मई को 25 पैसे मजबूत हुआ और यह कारोबार के अंत में 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।
पिछले कारोबारी दिवस पर रुपया 75.91 रुपये प्रति डॉल्र पर रहा था। रुपया आज 20 पैसे की मजबूती लेकन 75.71 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। यह सत्र के दौरान 75.63 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम और 75.79 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी पहुंचा। अंत में यह 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।