सांकेतिक तस्वीर

दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट की रफ्तार डराने लगी है। तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के 33 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में अब कुल ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 34 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चेन्नई में 26, सलेम में 1, मदुरै में 4 मामले और तिरुवनमलाई में 2 मामले दर्ज किए। इन नए मामलों के साथ ही देश में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 287 हो गई है।

स्वास्थ्य ने बताया कि इन ओमिक्रॉन संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को ट्रैक किया जा रहा है। कुछ लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे अभी नहीं आए हैं। माना जा रहा है कि ओमिक्रॉन मरीजों की और बढ़ सकती है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी जे राधाकृष्णन ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। कोविड गाइडलाइन का पालन करते रहना होगा।

आपको बता दें कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएं अब तक देश के 17 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंच चुका है और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 287 हो गई हैय़ देश में राज्यवार ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या निम्नलिखित प्रकार हैं।

तमिलनाडु 34
दिल्ली 57
महाराष्ट्र 65
राजस्थान 22
कर्नाटक 19
गुजरात 23
उत्तराखंड 01
उत्तर प्रदेश 02
जम्मू-कश्मीर 03
चंडीगढ़ 01
आंध्र प्रदेश 02
तेलंगाना 24
ओडिशा 02
पश्चिम बंगाल 03
लद्दाख 01
हरियाणा 04
केरल 24

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here