दिल्लीः टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अब तक एक भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल या इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च नहीं किया है, लेकिन भारत में भले सबसे ज्यादा दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक हीरो स्प्लेंडर के लिए जरूरी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट आ गई है। इसे मुंबई स्थित ठाणे की एक ईवी स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 ने पेश किया है। यानी अब आप चाहें तो अपने स्प्लेंडर में इलेक्ट्रिक किट लगवा सकते हैं और इसके बाद आपकी बाइक बैटरी पर चलेगी, जिसकी कंपनी के दावे के अनुसार एक बार चार्ज करने पर 151 किलोमीटर तक चला सकते हैं।
आपको बता दें कि जो लोग हीरो स्प्लेंडर खरीद चुके हैं और पेट्रोल खर्च से परेशान हैं, उनके पास विकल्प है कि वह डेली कम्यूट के लिए बेस्ट इस बाइक में इलेक्ट्रिक किट लगाकर पैसे बचा सकते हैं। आपको जानकर और अच्छा लगेगा कि हीरो स्प्लेंडर के लिए पेश इस इलेक्ट्रिक किट के इस्तेमाल की RTO से मंजूरी भी मिल गई है। अब कीमत की बात करें तो हीरो स्प्लेंडर ईवी कन्वर्जन किट की कीमत 35,000 रुपये रखी गई है। यानी आपको बाइक खरीदने में जो खर्च हुए, वह अलग और इसके बाद करीब 6300 रुपये जीएसटी के साथ करीब 42 हजार रुपये की इलेक्ट्रिक किट। हो सकता है कि आपको यह महंगा सौदा लगे और आप रिवॉल्ट इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का मन बनाने लगें, लेकिन यह विकल्प भी आपके पास है कि 50 हजार रुपये से कम खर्च में आप अपनी मौजूदा स्प्लेंडर में इलेक्ट्रिक किट लगा सकते हैं।
हीरो मोटोकॉर्प की हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक किट पर 3 साल की वॉरंटी दी जा रही है। आप चाहें तो इसे GoGoA1 की साइट पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं। यानी यदि आप चाहें तो कंपनी के लोकल इंस्टॉलेशन सेंटर पर जाकर यह इलेक्ट्रिक किट अपनी बाइक में लगवा सकते हैं। इन सबके बीच आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही अपनी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च करने वाली है, जिसकी बीते दिनों आंशिक रूप से झलक भी दिख गई है और आने वाले समय में कंपनी इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में और भी नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है, जिनका लोगों को बेसब्री से इंतजार है।