दिल्लीः दमघोंटू वायु प्रदूषण से निजात पाने के लिए लोग एयर प्यूरीफायर की मदद लेते हैं। लोग सोचते हैं कि जब तक घर में रहें, तब तक तो कम से स्वच्छ हवा शरीर को प्राप्त हो। इसके लिए लोग बाजार से एयर प्यूरीफायर खरीद लाते हैं, लेकिन कुछ लोग मार्केट से बिना जाने और समझे कोई भी एयर प्यूरीफायर खरीद लाते हैं। यह गलती आगे चलकर आपके लिए दिक्कत पैदा कर सकती है क्योंकि हर एयर प्यूरीफायर ठीक ढंग से तब तक काम नहीं करेगा, जब तक आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से नहीं खरीदते हैं। एयर प्यूरीफायर खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है और तब जाकर ये अच्छी तरह से आपके घर की हवा को साफ करने का काम करता है। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे. जिन्हें फॉलो कर के आपको एयर प्यूरीफायर खरीदना चाहिए।
रखें साइज का ध्यान: कभी भी जरूरत से ज्यादा अर्थ बढ़ाए प्यूरीफायर ना खरीदें क्योंकि अगर आप कम स्पेस के लिए ज्यादा बड़ा एयर प्यूरीफायर खरीदते हैं तो इसका कोई मतलब नहीं होता है। कमरे के साइज के हिसाब से ही एयर प्यूरीफायर खरीदें।
फिल्टर का ख्याल: किसी भी फिल्टर से लैस एयर प्यूरीफायर ना खरीदें। स्पष्ट तौर पर समझ लें कि आपको हमेशा हेपा फिल्टर से लैस एयर प्यूरीफायर ही खरीदना चाहिए, क्योंकि यह माइक्रोस्कोपिक पौल्यूटेंट्स को बहुत ही तेजी से क्लीन करता है और आपके घर की हवा को अच्छी तरह से साफ भी कर देता है।
जरूर हो ACH: यह इंगित करता है कि एक घंटे के भीतर एक कमरे में शुद्ध हवा की कुल मात्रा को कितनी बार शुद्ध किया जा सकता है। ध्यान दें कि 4 ACH से अधिक की दर वाले उपकरण सूक्ष्म एलर्जी को दूर करने में प्रभावी होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
जांच लें सीएडीआर: अगर आप एयर प्यूरीफायर खरीदने जा रहे हैं, तो इसे खरीदने से पहले सीएडीआर की जांच जरूर कर लें। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये हवा की मात्रा को मापता है जिसे इसकी अधिकतम गति सेटिंग पर क्लीन किया जा सकता है। उच्च CADR वाला उपकरण चुनें क्योंकि यह तेज़ दर से हवा को शुद्ध करता है। अगर घर के अंदर की हवा ज्यादा पॉल्यूट है तो इस एयर प्यूरीफायर की मदद से आप कुछ ही घंटे में घर की एयर को क्लीन कर सकते हैं।